Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Spent six lakhs on girlfriend when did not get back young man hanged himself from tree also left suicide note

प्रेमिका पर खर्च कर दिए छह लाख, वापस नहीं मिले तो पेड़ से लटक गया युवक, सुसाइड नोट भी छोड़ा

  • उन्नाव जिले के तिलहई गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए प्रेमिका और उसके भाई को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है..मां मुझे माफ कर देना, मैंने आपसे ज्यादा उससे प्यार किया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 18 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के उन्नाव जिले के तिलहई गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए प्रेमिका और उसके भाई को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है..मां मुझे माफ कर देना, मैंने आपसे ज्यादा उससे प्यार किया। उस पर छह लाख रुपये खर्च किए थे। जब रुपये मांगे तो कोई जवाब नहीं दिया। पूरा मामला बारा सगवर थाना क्षेत्र का है। तिलहई गांव निवासी 22 वर्षीय सत्य प्रकाश लोध गुरुग्राम में मोटर पार्ट्स कंपनी में नौकरी करता था। दो माह पहले मंगलवार को घर आया था। शुक्रवार शाम वह घूमने के लिए निकला था। रात घर न पहुंचने पर बड़े भाई ओम प्रकाश उसे ढूंढने निकले। आम के बाग में पेड़ पर मफलर के फंदे से शव लटका देख उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस को जेब से मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला। सत्य प्रकाश तीन भाइयों में मझला था।

मां दोनों को छोड़ना नहीं

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा है..मां मुझे माफ कर देना..। आपसे बढ़कर किसी और से प्यार कर लिया था। प्रेमिका और उसके बुआ के लड़के की वजह से मुझे मरना पड़ेगा। प्रेमिका की पढ़ाई से लेकर हर जरूरत पूरी करने के लिए उसे छह लाख रुपये दिए। जब रुपये मांगे तो कोई जवाब नहीं दिया। इन दोनों को छोड़ना नहीं। पहले कहती थी कि ऐसा कुछ नहीं होगा, जॉब लगने पर रुपये लौटा दूंगी। मुझे नहीं पता, क्या सही क्या गलत ? मेरे मरने के बाद इसको मेरा चेहरा जरूर दिखा देना। तब इसको यकीन होगा कि क्या बर्बाद किया है। बीघापुर सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने बताया, सुसाइड नोट और परिजन की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें