अयोध्या में राम भक्तों के लिए स्पेशल एम्बुलेंस की शुरुआत, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिखाई हरी झंडी
अयोध्या में राम भक्तों के लिए स्पेशल एम्बुलेंस की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।
अब रामनगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से जुड़ी एक विशेष सुविधा मिलने जा रही है। गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए दो एंबुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दी गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।
सिक्स सिग्मा नाम की एक स्वयंसेवी संस्था ने इन सेवाओं की शुरुआत की है। यह संस्था तीर्थ क्षेत्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष रूप से सक्रिय है। हार्ट अटैक से पीड़ित श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई। इस एंबुलेंस के जरिए मरीज को जीवन रक्षा प्रदान की जाएगी। एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित इन एंबुलेंस के जरिए हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज हायर सेंटर तक सुरक्षित पहुंच पाएगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार को तय समय से आधा घंटा देरी पर दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर हिस्सा लिया।
राम मंदिर के ठीक सामने बिड़ला धर्मशाला के मनोरमा देवी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई । लगभग पौने 1:00 बजे हरी झंडी दिखाने के बाद बृजेश पाठक ने हनुमानगढ़ी एवं राम मंदिर जाकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की। इस दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत कई अधिकारी एवं नेता उपस्थित थे।