Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sp leader mujibur rahman bablu shot himself after sending a message on whatsapp was suffering from cancer

'दुआओं में याद रखना', वाट्सएप पर मैसेज भेज सपा नेता ने खुद को मारी गोली; कैंसर से थे पीड़ित

  • लखनऊ में सपा के एक नेता ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। वह कैंसर से पीड़ित थे। आत्‍महत्‍या से पहले उन्‍होंने एक वाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला जिसमें लिखा था, 'दुआओं में याद रखना।' मुजीबुर्रहमान बबलू ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on

SP leader committed suicide: यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। वह कैंसर से पीड़ित थे। आत्‍महत्‍या से पहले उन्‍होंने एक वाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला जिसमें लिखा था, 'दुआओं में याद रखना।' यह घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब लखनऊ के मौलवीगंज में हुई।

मुजीबुर्रहमान बबलू समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष थे। वह कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी से दुखी होकर उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। मुजीबुर्रहमान बबलू ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। आत्‍महत्‍या करने से ठीक पहले उन्‍होंने वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजा। गोली की आवाज सुन लोग दौड़कर घटनास्‍थल पर पहुंचे।

sp leader mujibur rahman bablu shot himself after sending a message on whatsapp was suffering from cancer

वहां सपा नेता को लहूलुहान देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों को सपा नेता की बीमारी के बारे में पता था लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस तरह आत्‍मघाती कदम उठा लेंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। सपा नेता के करीबियों का कहना है कि वह लंबे समय से शारीरिक और मानसिक तकलीफ झेल रहे थे। इसी दर्द के चलते उन्‍होंने ऐसा कदम उठाया है। सपा नेता मुजीबुर्रहमान बबलू की मौत ने उन्‍हें जानने वाले लोगों को सकते में डाल दिया है।

सपा ने जताया दुख

सपा ने लखनऊ के अपने पूर्व नगर अध्‍यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू के निधन पर दुख जताया है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर सपा के अकाउंट पर पार्टी की ओर से लिखा गया, ' लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। पार्टी के कई कार्यकर्ता घटना की सूचना पाकर मुजीबुर्रहमान बबलू के घर पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें