Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रThree Maulanas were running madrasa government school sonbhadra using bamboo poles police arrested them

बांस-बल्ली लगाकर सरकारी स्कूल में मदरसा चला रहे थे तीन मौलाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • यूपी के सोनभद्र जिले के एक सरकारी स्कूल में तीन मौलानाओं ने मदरसा शुरू कर दिया। मौलानाओं ने प्रधानाध्यापक पर भी स्कूल के अंदर उर्दू पढ़ाने का दबाव बनाया। स्कूल खत्म होने के बाद मौलाना मदरसा चलाते थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कोन(सोनभद्र)Sat, 24 Aug 2024 12:35 PM
share Share

यूपी के सोनभद्र जिले में प्राथमिक स्कूल के अंदर मदरसा चलाए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन मौलानाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जिले के कोन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ के रगरम टोला के प्राथमिक विद्यालय का है। जानकारी के अनुसार इसी स्कूल में तीन मौलाना छात्रों को मदरसे की पढ़ाई करा रहे थे। आरोप है कि तीनों ने बांस-बल्ली लगा कर विद्यालय जाने वाले रास्ते को बंद कर प्रधानाध्यापक पर जबरन बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए दबाव बना रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत कई धाराओं में रपट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 दिनों से विद्यालय रगरम में तैनात सहायक अध्यापक की मदद से स्कूल का समय बंद होने के बाद मदरसे का संचालन करते थे। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो मौके पर दर्जनों ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग शनिवार को पहुंच गए। जब विद्यालय पर गांव के लोग पहुंचे तो रास्ता बंद देख नाराजगी जताई और पुलिस को सूचना दे दी। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता ने बताया कि रगरम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अहमद अंसारी ने लिखित तहरीर दी है कि रगरम निवासी मौलाना जहीरूदीन पुत्र जस्मुदीन, जमशेर पुत्र तफजुल और साबिर हुसैन पुत्र तफजूल स्कूल के बाहर बांस बल्ली लगाकर स्कूल का रास्ता अवरुद्ध कर दिए थे। जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है। 

साथ ही तीनों ने विद्यालय में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं 196,285,121 बीएनएस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वही मामले की जांच उप निरीक्षक रामगोविन्द यादव को सौंपी गई है।

कोन के खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अहमद अंसारी को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा गया है। उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि विद्यालय में मदरसा का संचालन किसके आदेश और क्यों किया जा रहा था। इसकी सूचना विभाग को तत्काल क्यों नहीं दी गई।

सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया, प्राथमिक विद्यालय रगरम के प्रधानाध्यापक अमीन अहमद अंसारी ने तहरीर दी थी कि गांव को मौलाना जहीरूदीन पुत्र जस्मुदीन,जमशेर पुत्र तफजुल और साबिर हुसैन पुत्र तफजूल के खिलाफ स्कूल का रास्ता बांधित कर जबरन उर्दू पढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में रपट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपितों का चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख