नए सपने देखना और खतरों से खेलना युवा की पहचान
Sonbhadra News - म्योरपुर में गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में युवा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार संतोष द्विवेदी ने युवाओं की महत्वता और उनके द्वारा बदलाव लाने की...
म्योरपुर। हिंदुस्तान संवाद स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में गुरुवार युवा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार और गांधीवादी विचारक संतोष द्विवेदी एवं शुभा प्रेम तथा प्रबंधक विमल भाई ने किया।
इस दौरान संतोष द्विवेदी ने कहा कि युवा वह अवस्था है जब हम हर तरह से सर्वाधिक परिपक्व होते हैं । दुनिया में हम जो जितना बदलाव देखते हैं उसके पीछे युवा हैं । नए नए सपने देखना और खतरे उठाना युवाओं की पहचान है । युवा को अध्ययनशील अच्छे विचारों वाला, विनम्र आशावान, दृढनिश्चयी और बुराइयों से संघर्ष करने वाला होना चाहिए । इसके पूर्व वनवासी सेवा आश्रम की सचिव शुभा प्रेम ने कहा कि सामाजिक परिवेश एवं दबाव के कारण हम गलत रीति रिवाजों को छोड़ नहीं पाते। समाज अलग अलग हो सकता है। हमे बदलाव खुद से और परिवार से शुरू करनी होगी। युवा ऊर्जावान होता है उस ऊर्जा का सही उपयोग हो तो बदलाव आसान हो जाता है। इसके पूर्व मोनिका यादव ने जय जगत पुकारे जा गीत के साथ युवाओं में उत्साह भरने का काम किया। प्रदीप पांडेय और राकेश कुमार ने शिविर का संचालन किया। इस मौके पर देव नाथ सिंह, मनोज, अभिषेक शर्मा, राम कुमार, चंद्रावती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।