तकनीकी शिक्षा से तलाशना होगा शहरी समस्याओं का समाधान
अनपरा,संवाददाता। विश्वेश्वरैया भवन, इंजीनियर्स संस्थान अनपरा लोकल सेंटर में सोमवार की शाम विश्व
अनपरा,संवाददाता। विश्वेश्वरैया भवन, इंजीनियर्स संस्थान अनपरा लोकल सेंटर में सोमवार की शाम विश्व पर्यावास दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बेहतर शहरी भविष्य के लिए युवाओं की भागीदारी थीम पर आधारित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अनपरा अताप के महाप्रबंधक इं दूधनाथ यादव ने शुभारम्भ किया। प्रशांत कुमार, मानद सचिव, इंजीनियर्स संस्थान अनपरा लोकल सेंटर विश्व पर्यावास दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि इं दूधनाथ यादव ने अपने संबोधन में शहरी विकास और आवास संबंधी चुनौतियों पर विचार साझा किए। कहा कि युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शहरी समस्याओं का समाधान खोजने होंगे। उन्होंने कहा, बेहतर शहरी भविष्य के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्हें नवीनतम तकनीक और नवाचार के माध्यम से पर्यावरण और शहरी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाना आज की जरूरत है। इस कार्यक्रम में अनपरा के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए इंजीनियर्स, शिक्षाविद, और छात्र उपस्थित रहे। इस संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को शहरी विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और समाधान प्रस्तुत करने का मंच मिला। समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों को उनके सक्रिय योगदान के लिए सराहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।