बैरिकेडिंग को रखे ड्रम से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
सोमवार की सुबह, डाला चौकी क्षेत्र में एक युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। 20 वर्षीय सोनू जायसवाल, जो चोपन जा रहा था, ब्रेकर और फैली भस्सी के कारण बैरिकेडिंग ड्रम से टकरा गया। उसे सामुदायिक...
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित कम्पोजिट विद्यालय के पास सोमवार की सुबह बैरिकेडिंग के लिए मुख्य मार्ग पर रखे ड्रम से टकराकर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार डाला से चोपन की तरफ जा रहा था। डाला चौकी क्षेत्र के नईबस्ती निवासी 20 वर्षीय सोनू जायसवाल पुत्र स्व. संतोष जायसवाल सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे डाला से चोपन की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बाड़ी स्थित कम्पोजिट विद्यालय के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो सड़क पर बने ब्रेकर और फैली भस्सी से अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग के लिए रखे ड्रम से टकराकर बगल से गुजर रहे वाहन से टकराकर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद मौके पर राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ घटना स्थल का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।