शटरिंग के दौरान गिरने से मजदूर घायल, गंभीर
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा स्थित निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट कंपनी में
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा स्थित निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट कंपनी में शनिवार को शटरिंग दौरान पैर फिसलने से एक मजदूर 35 वर्षीय विमलेश निवासी चुर्क, राबर्ट्सगंज गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में कंपनी के लोगों ने निजी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मजदूर के गिरने पर कार्य कर रहे हैं अन्य साथियों में हड़कंप मच गया। चोपन थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि एसीसी कम्पनी के सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने टेलीफोन करके घटना की सूचना दी है। घायल श्रमिक का कंपनी कर्मचारियों द्वारा उपचार कराया जा रहा है। साथ ही पीड़ित परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते तहरीर के आधार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।