जंगली हाथियों ने रंपाकुरर व मगरमाड़ में मचाया उत्पात
Sonbhadra News - स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में तीसरे दिन भी हाथियों ने उत्पात मचाया। लगातार तीसरे दिन भी हाथियों के गांव में पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि वन विभाग की टीम...
स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में तीसरे दिन भी हाथियों ने उत्पात मचाया। लगातार तीसरे दिन भी हाथियों के गांव में पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ने में जुटी हुई है।
बभनी थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर व मगरमाड़ में शनिवार की रात हाथियों का झुण्ड फिर गांव में घुस गया। जंगली हाथियों को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। जंगली हाथियों में गांव में घुसकर फसलों को काफी क्षति पहुंचाई। गांव में हाथियों के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम देर रात तक सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से ढोल और बाजे के साथ डटे रहे और हाथियों को गांव से बाहर निकाल कर किसी तरह जंगलों में भगाया। तीन दिनों से हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है और जान जोखिम मे डाल वन विभाग की टीम के साथ पुरी रात डटे हैं। वन क्षेत्राधिकारी अवध नरायन मिश्रा ने बताया कि हाथियों का झुंड रात होते ही गांव में घुस जा रहा है और दिन में सीमावर्ती गांव के जंगलों में छिप जा रहे हैं। ग्रामीणों को आग, पटाखा और मिर्च की गंध करने के उपाय बताए गये हैं, जिससे जान माल की सुरक्षा हो सके। हाथियों की संख्या ज्यादा होने के कारण खदेड़ने मे दिक्कत हो रही है। रविवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा भी मगरमाड़, रम्पाकुरर, बिछियारी गांव में भ्रमण किए। लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। रविवार की सुबह ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से सुबह से ही हाथियों की तलाश मे जुटी थी, लेकिन दोपहर तक हाथियों का पता नहीं चल सका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।