Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers staged Protest for their house

दुद्धी में आवास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News - आवास को लेकर दुद्धी ब्लाक के सलैयाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रWed, 31 July 2019 12:06 AM
share Share
Follow Us on

आवास को लेकर दुद्धी ब्लाक के सलैयाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें ना तो आवास मिल रहा है और ना ही राशन मिल पा रहा है। कई लोगों के राशन कार्ड तक नही बनाए गए है। उन्होंने कहा कि आज एडीओ पंचायत से मामले को लेकर मिलने आये थे लेकिन उनसे मुलाकात नही हो सका। ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें आवास नही मिल रहा है। 75 वर्षिय दरोगा सिंह ने बताया कि ना तो उन्हें आवास मिला है और ना ही उनका राशन कार्ड बना है। ग्रामीण मुरती देवी ने बताया कि उन्हें आवास अभी तक नही मिला है और 2 लोंगो के बीच उन्हें सिर्फ 10 किलो अनाज कोटेदार द्वारा दिया जाता है जिससे उनको माह के कई दिन एक टाइम खाकर जीवन गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने मामले की जांच कराकर पात्रों को आवास दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें