खाद न मिलने से क्षुब्ध किसानों का प्रदर्शन
Sonbhadra News - यूरिया न मिलने से आक्रोशित किसानों ने बभनी लैम्पस के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने लैम्पस सचिव पर टाल मटोल करने का आरोप लगाया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर खाद दिलवाए...
यूरिया न मिलने से आक्रोशित किसानों ने बभनी लैम्पस के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने लैम्पस सचिव पर टाल मटोल करने का आरोप लगाया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर खाद दिलवाए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीण अर्जुन, रामप्रसाद, हीरालाल आदि ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से यूरिया खाद के लिए लैम्पस का चक्कर काट रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लैम्प्स सचिव द्वारा एक सप्ताह से टाल मटोल किया जा रहा है। गुरुवार को दोपहर दो बजे खाद देने की बात कहकर लैम्पस का ताला बंद करके सचिव चले गए और कहा दिया कि खाद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव द्वारा एक सप्ताह से खाद देने के लिए बुलाया जा रहा है। जब हम लोग लैम्प्स पर खाद लेने आते हैं तो सचिव नहीं रहते। इस प्रकार से हम लोगों को खाद न देकर परेशान किया जा रहा है। मोहम्मद खान, गजानंद, मिश्रीलाल, लालबहादुर का कहना है कि सचिव द्वारा किसानों को हमेशा परेशान किया जाता है। जब भी हम लोग यूरिया खाद के लिए लैम्प्स पर आते हैं तो खाद नहीं दिया जाता है। गुरुवार को खाद लेने के लिए बभनी, घघरी, बजिया और जौराही गांव के दो दर्जन से ज्यादा किसान लैम्पस पर पहुंचे, लेकिन ताला लटक रहा था। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर खाद दिलवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर भगवान सिंह, सीताराम, रामधनी,विजय सिंह, हीरालाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।