Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers staged protest and demanded construction of road

जर्जर संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - जर्जर संपर्क मार्ग को लेकर बभनी ब्लाक के रम्पाकुरर व मगरमाड़ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव की सीमा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बभनी ब्लाक के रम्पाकुरर से मगरमाड़ संपर्क मार्ग जर्जर होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 5 Nov 2019 11:57 PM
share Share
Follow Us on

जर्जर संपर्क मार्ग को लेकर बभनी ब्लाक के रम्पाकुरर व मगरमाड़ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव की सीमा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बभनी ब्लाक के रम्पाकुरर से मगरमाड़ संपर्क मार्ग जर्जर होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संपर्क मार्ग का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की।

इस दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की कई बार नापी तो की गई लेकिन आज तक सड़क पक्की नहीं की गई। बरसात में चलने में काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि रम्पाकुरर संपर्क मार्ग से मगरमांड तक लगभग छह किलोमीटर सड़क पूरी तरह से कच्ची है। वह भी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के दिनों में उस सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। इसको पक्की करने के लिए विभाग द्वारा भी नापी की गई थी, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी। ग्रामीण बालगोविंद, रामजग, अवधेश कुमार, रामकुमार यादव, मानशाह, दिलबरन, गोपाल सिंह, रामअधीन, प्रसिद्धन, जगनरायन, रामकेश गुप्ता, रामेश्वर, रामलखन, सहदेव ने बताया कि रम्पाकुरर से मगरमाड़ तक छह किमी सड़क निर्माण न होने से लोगों को कच्ची सडक से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में लोग गिरकर चुटहिल भी होते है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए संपर्क मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें