Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers staged Protest agianst Enroachment on road

सड़क की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन

Sonbhadra News - सड़क पर अवैध कब्जे के खिलाफ बभनी के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने बड़होर-बभनी लिंक मार्ग पर किए जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल हटाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 15 Oct 2019 11:14 PM
share Share
Follow Us on

सड़क पर अवैध कब्जे के खिलाफ बभनी के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने बड़होर-बभनी लिंक मार्ग पर किए जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल हटाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कब्जा नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बभनी-बडहोर लिंक मार्ग के बीच में सैकड़ों साल से कच्ची सड़क थी। इससे लोगों का आना जाना होता था। उसी सडक पर बभनी के ही एक व्यक्ति ने मकान का निर्माण शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति की और निर्माण कार्य न करने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों की बातों को नजरअंदाज करते हुए सरिया गिट्टी से मकान का कॉलम कराने लगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक तथा बभनी थाने में तहरीर देकर की। बावजूद इसका कोई असर नहीं पड़ा। पहले सड़क के किनारे उक्त व्यक्ति द्वारा गुमटी रखकर दुकान खोला गया अब वहां कमरा बनाने के लिए कॉलम खड़ा करने लगा। मंगलवार को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया और प्रदर्शन किया।

सूचना पर पहुंचे बभनी थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं कब्जा करने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने एक बिस्वा जमीन बायनामा कराई है। उसी जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर संजय पाल ने कहा कि जब तक जमीन की पैमाइश नहीं होती, तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर रामकुमार खरवार, जमुना प्रजापति, शांति देवी, गंभीर सिंह, रामकिसुन, बाबूलाल, जदवीर खरवार, जीतसिंह, दलबीर सिंह, बीरबल, जीतबंधन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें