Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers staged demonstration against defunct handpump

खराब हैण्डपम्प को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - ब्लाक के अरझट ग्राम पंचायत के मजीठ टोला मे चार साल से खराब पड़े हैण्डपम्प की अब तक मरम्मत न कराए जाने को लेकर गुरुवार को ग्रमाीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और बीडीओ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 30 Jan 2020 10:20 PM
share Share
Follow Us on

ब्लाक के अरझट ग्राम पंचायत के मजीठ टोला मे चार साल से खराब पड़े हैण्डपम्प की अब तक मरम्मत न कराए जाने को लेकर गुरुवार को ग्रमाीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और बीडीओ से उक्त हैण्डपम्प की मरम्मत कराए जाने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण रीतादेवी, शिमला, रामलल्लू, छोटेलाल, ललिता, घनश्याम, सिमतर, देवचन, शिवनारायण, सीता देवी, जमुना देवी, अवध बिहारी और देवकुमार ने कहा कि हैण्डपम्प की मरम्मत न होने से उन लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। पानी लेने के लिए दूसरे टोले का चक्कर काटना पड़ रहा है। कहा कि पिछले चार सालों में दर्जनों बाद हैण्डपम्प की मरम्मत कराने को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों से अनुरोध किया जा चुका है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि रीबोर कराने के लिए वह लोग कई बार ब्लाक कार्यालय के चक्कर भी लगा चुके हैं। लेकिन, हर बार आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिलता। कहा कि खराब हैण्डपम्प के कारण टोला के बीस परिवार के लोग परेशान हैं। इन लोगों ने डीएम से भी अनुरोध किया कि हैण्डपम्प की मरम्मत करवाने के लिए संबंधितों को निर्देशित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें