खराब विद्युत व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने रात में घेरा सब स्टेशन
Sonbhadra News - बभनी के ग्रामीणों ने खराब विद्युत आपूर्ति के खिलाफ सब स्टेशन का घेराव किया। एसडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और व्यवस्था सुधारने की मांग की। अधिकारियों ने...
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बभनी के सैकड़ों गांवों में खराब विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरूवार की रात को सब स्टेशन का घेराव किया। इसके बाद शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के बाद शाम पांच बजे पहुंचे एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। बभनी सब स्टेशन पर गुरुवार की रात में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात्रि के एक बजे के लगभग पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया। लेकिन उपभोक्ताओं ने कहा था की जब तक सक्षम अधिकारी आश्वासन नहीं देंगे धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह से पुन: ग्रामीण बाबू राम गुप्ता के अगुवाई में उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन का घेराव कर दिया। धरने की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर अवर अभियंता महेश कुमार ने व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन उपभोक्ता नहीं माने। सांय करीब पांच बजे उपखंड अधिकारी शिवम गुप्ता सब स्टेशन पर पहुंच कर उपभोक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा अनुरूप विद्युत आपूर्ति दिया जाएगा। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की। एसडीओ ने बभनी चौंना फीडर की जल्द ही मरम्मत कराकर बेहतर आपूर्ति का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रेम चंद्र गुप्ता, सुनील, विकास चौबे , विशाल जायसवाल, नौसाद, असलम, सुरेन्द्र, गुड्डु, संजय जायसवाल,अनिल मौर्या,सुरेश चंद पांडेय, डा. हीरा लाल, राजदेव, मंयक गुप्ता, संजय, अरूण खरवार, अनिल खरवार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।