ट्रांसफार्मर न बदलने से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
Sonbhadra News - खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित नगवां ब्लाक के भुसौलिया गांव
खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित नगवां ब्लाक के भुसौलिया गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया। महीनों से जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने पर नाराजग जाहिर की। उन्होंने शीघ्र जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की।
नगवां ब्लाक के सब स्टेशन दूबेपुर के भुसौलिया गांव में महीनों से ट्रांसफार्मर जल गया है, उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ने दिसंबर महीने द्वितीय सप्ताह में ही बिजली विभाग से शिकायत दर्ज कराया है। इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। ग्रामीण श्याम सुन्दर, हरेकृष्ण जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, अखिलेश यादव, सुजीत कुमार, गोपाल सिंह, सुनील कुमार, परमानंद, गौतम आदि ने बताया कि महीनों से ट्रांसफार्मर जल गया है। शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है। क्षेत्रीय जूनियर अभियंता रत्नेश भारती ने सेलफोन पर बात करने पर बताया कि अभी ट्रांसफार्मर रिपेयर हों रहा है, बहुत ही जल्द ट्रांसफार्मर लग जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।