पेयजल को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बभनी। हिन्दुस्तान संवाद पानी को लेकर बभनी ब्लाक के चपकी गांव के ग्रामीणों...
बभनी। हिन्दुस्तान संवाद
पानी को लेकर बभनी ब्लाक के चपकी गांव के ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। जलनिगम से लगे पानी की टोटी में पांच माह से पानी न आने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पेयजल की आपूर्ति कराए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बभनी ब्लाक के चपक में जल निगम से लगे पानी की टोटी मे पांच माह बाद भी पानी नही निकला। भीषण गर्मियों और घटते जल स्तर के कारण पेयजल की किल्लत है। बताया कि बभनी के कन्हैयाडाड बियार बस्ती मे जल निगम से घर घर पानी के लिए नल लगाया गया है लेकिन पांच माह बाद भी टोटी से पानी नही निकला। ग्रामीणों का आरोप है कि पाच माह से टोटी लगा है लेकिन आज तक नल से पानी नही निकला। आक्रोशित ग्रामीण नन्दलाल, हुकुमचंद, दयाशंकर, रमेश, महेन्द्र, रामप्रकाश, कुंजबिहारी, लालजी, रामजगत बियार, मटुकलाल ने बताया कि टोटी लगने के बाद भी पानी नही आ रहा है। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।