बिजली के लिए जंघई के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जंघई में लो वोल्टेज की समस्या के खिलाफ शनिवार को डेढ़ दर्जन गांवों के उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जज सिंह अन्ना ने किसानों और उपभोक्ताओं की 25 वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान न होने पर...
जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जंघई विद्युत उपकेंद्र से संचालित डेढ़ दर्जन गांव के उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए। उपभोक्ताओं का नेतृत्व करते हुए जज सिंह अन्ना ने कहा कि कसेरवा, बसेरवा, कारोबनकट, मनापुर, सिरौली, रनापुर, मानपुर आदि गांवों के किसान और विद्युत उपभोक्ता बीते 25 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सक्षम अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी आजतक समस्या यथावत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक लो वोल्टेज की समस्या बनी रहेगी, किसान प्रतिदिन कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। शनिवार को जंघई-जरौना मार्ग पर सिरौली के पास डेढ़ घंटे विरोध जताया गया है। कहा कि हमारी यह लड़ाई समस्या समाधान तक जारी रहेगी। इस अवसर पर आनंद पाण्डेय, मनीष शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश मनी शुक्ला, लालजी पाण्डेय, जयप्रकाश, महेंद्र शुक्ला विजय शंकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।