Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers Protest for Basic Facilities in Gadoura Sonbhadra

मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News - सोनभद्र के बघुआरी गांव के टोला गड़ौरा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की। ग्रामीण विष्णुकांत द्विवेदी ने बताया कि गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सोनभद्र, संवाददाता। मूलभूत सुविधाओं को लेकर राबर्ट्सगंज ब्लाक के बघुआरी गांव के टोला गड़ौरा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपकर गांव में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे विष्णुकांत द्विवेदी ने बताया कि राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा की जनता आज भी सभी सुविधाओं से वंचित है। गड़ौरा में आज भी हम अशिक्षित गरीब जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। बिजली उपलब्ध नहीं है चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित मूलभूत सुविधायें भी नहीं मिल रही हैं। गर्भवती महिलाओं को इतनी दिक्कत होती है कि प्रसव पीड़ा में हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो जाती है। क्योंकि हमारे टोला गड़ौरा तक पहुंचने के लिए कोई सड़क आज तक नहीं बनी है। मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर टोला गड़ौरा की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। ग्रामीणों ने टोले में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर बाबालाल, मोतीलाल, रामनाथ, विश्वनाथ, वकील, अवधेश, महेंद्र, अमरनाथ, तेजबली, प्रमोद, रामचंद्र, सोनी, सोनी कुलवंती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें