विद्युत विच्छेदन के अंदेशे में की नारेबाजी
Sonbhadra News - शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बिजली विच्छेदन के अंदेशे से एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर
शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बिजली विच्छेदन के अंदेशे से एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर से सटे बरवानी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सामुदायिक भवन बरवानी में बैठक की। प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उग्रसेन वर्मा, प्रदीप दुबे,सियाराम, उदय तिवारी, अजय कुमार, धीरेन्द्र दुबे, विश्वकांति, हिराचंद, रामसुद्दीन बियार, रमाकांत आदि लोगों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा एरियल बंच केबल लगाया जा रहा है जिससे बरवानी गांव का बिजली विच्छेदन का अंदेशा है । हालांकि प्रबंधन का कहना है की फिलहाल अभी बिजली विच्छेदन की कोई प्लानिंग नही है। पोल पर एरिया बंच केबल लगाये जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।