Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रVillagers blocked road and demanded electricity-water supply

बिजली-पानी को लेकर ग्रामीणों का चक्काजाम

बिजली और पानी को लेकर दुद्धी ब्लाक के झारोकला गांव के धरिकार बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार की शाम साढ़े चार बजे दुद्धी-आश्रम मार्ग पर ईंट-पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रTue, 25 June 2019 10:38 PM
share Share

बिजली और पानी को लेकर दुद्धी ब्लाक के झारोकला गांव के धरिकार बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार की शाम साढ़े चार बजे दुद्धी-आश्रम मार्ग पर ईंट-पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने गांव में बिजली और पानी की उचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित व्यवस्था नहीं कराई गई तो वे ब्लाक का घेराव करेंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके बस्ती में मौजूद दोनों हैण्डपम्पों ने जवाब दे दिया है। बस्ती की लगभग पांच सौ की आबादी पीने के पानी के लिए आधा किमी दूर मगरदहा बांध, कटौन्धी रेलवे गेट तथा कटौन्धी ग्राम से पानी लाकर किसी तरह से गुजर बसर कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वह भी अन्य स्थानों पर पानी भरने जाने पर सरकारी हैण्डपम्प को अपना निजी बताकर लोग पानी नहीं भरने देते। झारों कला ग्राम प्रधान पूरी गर्मी के दौरान एक टैंकर पानी भी बस्ती में आपूर्ति नहीं करवाई। वहीं बस्ती का 11 हजार हाईटेंशन तार गिर गया था। तार मरम्मत तो हो गया, लेकिन बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। उधर जाम की सूचना पाकर दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने दो घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे जाम समाप्त किया। इस मौके पर पृथ्वी, धर्मेंद्र, महेंद्र, कृष्णा, मीना देवी, शारदा प्रसाद, शांति देवी, विनोद आदि मौजूद रहे। वहीं इस सम्बंध में ग्राम प्रधान रामवृक्ष का कहना है कि जिस बोर से पानी निकाल कर टैंकर से आपूर्ति करते हैं कल उसमें पानी नहीं था। आज टैंकर में पानी भरवाकर बस्ती में पानी आपूर्ति करवाई जा रही है। धरिकार बस्ती वार्ड 10 में कुल 6 हैण्डपम्प हैं, जिसमें एक जबाब दे दिया है, जिसका रिबोर का प्रस्ताव ब्लॉक में दिया गया है। ग्रामीणों का प्रदर्शन बिजली को लेकर था जो बाद में पानी की किल्लत पर भी कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें