होली मिलन समारोह में उड़े जमकर अबीर गुलाल
Sonbhadra News - सोनभद्र में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर अबीर-गुलाल के साथ पारंपरिक गीतों ने समारोह को जीवंत बना दिया। समारोह में समाज के विभिन्न लोग और...
सोनभद्र, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक पैलेस में किया गया। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल खेले गए। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कलाकारों ने पारंपरिक लोक गीतों एवं बिरहा गाकर लोगों का मनोरंजन किया। होली मिलन समारोह में समाज के विभिन्न लोग एवं पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री शशांक मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री विवेक, विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, जिला संयोजक मृगांक दुबे, तहसील संयोजक राहुल जालान, अभय सिंह, ललितेश मिश्रा, विश्वजीत साहनी, डा. रचना तिवारी,अनिल द्विवेदी, सुधीर पाठक, विपुल शुक्ला, संदीप सिंह, दिशांत द्विवेदी, उत्कर्ष पांडे, गणेश पांडेय, अरविंद सोनी, देवानंद पांडेय, ज्योति प्रकाश, आशुतोष मोदनवाल,धर्मेश पांडे, हर्ष चौबे, सौरभ सिंह, प्रिंस सिंह, अर्पित गुप्ता, वैभव पांडेय, पवित्र जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।