Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रUttar Pradesh Government Increases Award Money for Divyangjan Fivefold in Sonbhadra

दिव्यांगजनों के पुरस्कार राशि में शासन ने पांच गुना वृद्धि की

सोनभद्र, संवाददाता प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के पुरस्कार राशि में पांच गुना धनराशि की

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 7 Aug 2024 08:47 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के पुरस्कार राशि में पांच गुना धनराशि की वृद्धि कर दिया है। अब विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को अधिकतम 25 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। नई व्यवस्था आगामी तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस से लागू की जाएगी। शासन की नई योजना से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को काफी लाभ होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष दिव्याग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन व अन्य कार्यों में निपुण दिव्यांगजनों के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार राशि में पांच गुना की वृद्धि की गई है। उन्होने बताया कि यह धनराशि पांच हजार से बढ़ा कर 25 हजार रुपये कर दी गई है। शासन का मानना है कि इससे दिव्यांगजन भी सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे। साथ ही वे अपने कार्यों से समाज में अपना बेहतर स्थान भी बना सकेंगे। इससे उनमें दिव्यांगता को लेकर उत्पन्न होने वाली हीन भावना भी नहीं रहेगी। शासन की इस योजना से जिले के सैकड़ों दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

शासन की पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणाश्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधा रहित वातावरण के सृजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की धनराशि पांच हजार से बढ़ा कर 25 हजार रूपये कर दी गयी है। यह राज्य स्तरीय पुरस्कार है।

दिव्यांगजनों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रोत्साहित करने की मंशा से पुरस्कार राशि में वृद्धि की है। यह धनराशि राज्य स्तर पर दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करने के लिए दी जाएगी। इसे आगामी तीन दिसंबर से विश्व दिव्यांगजन दिवस से लागू किया जाएगा। विद्या देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें