Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रUP Power Employees Demand Immediate Water Supply Solutions in Obra Housing

जलापूर्ति समस्या को लेकर एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा परियोजना कर्मियों के आवासों में जलापूर्ति में समस्या को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 30 Oct 2024 06:41 PM
share Share

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा परियोजना कर्मियों के आवासों में जलापूर्ति में समस्या को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कर्मचारी संघ ने अधिशासी अभियंता को पत्र देकर समाधान की मांग किया है। पत्र में अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह ने बताया है कि वर्तमान में ओबरा कालोनी के सेक्टर 08 व 09 के आवासों में जलापूर्ति में व्यवधान हो रहा है। कभी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है तो कभी मात्र 10 से 15 मिनट ही पानी आ रहा है, उसमें भी समय निश्चित नहीं है। आये दिन कार्मिकों के सुबह की पाली और बच्चों के स्कूल जाने वाले समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बताया कि ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के लिए कर्मियों को खुद के खर्चे से टैंकर पर निर्भर होना पड़ रहा है। मांग किया है कि उक्त समस्या का यथाशीघ्र निराकरण कराया जाए अन्यथा आगे की कार्यवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें