Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUP Board Exam Preparations Meeting Held by Regional Secretary Dr Vinod Rai in Sonbhadra

बोर्ड परीक्षा में अति उत्साह से बचें शिक्षक

Sonbhadra News - सोनभद्र में राजा शारदा महेश इंटर कालेज परिसर में, क्षेत्रीय सचिव डा. विनोद राय ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए और सभी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 23 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कालेज परिसर में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के क्षेत्रीय सचिव डा. विनोद राय ने जनपद के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के साथ एक बैठक कर यूपी बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा प्रत्येक वर्ष सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराई जाती रही है, फिर भी अति उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो जाय, इसके लिए सतर्कता बरतना अति आवश्यक है। छोटी सी भूल से इतने दिनों की कड़ी मेहनत और प्रतिष्ठा तार तार हो जाती है, इस लिए बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अब से ही तैयारी शुरू कर दी जाय। उन्होंने प्रधानाचार्यों को आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय कार्यालय में किसी भी प्रकार की असुविधा होने अथवा किसी कार्य में विलंब होने पर मेरे मोबाइल नंबर पर मुझे अवगत कराएं। मेरा प्रयास है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या प्रधानाचार्यों को न होने पाये। छोटी बड़ी सभी समस्याओं को अविलंब समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विद्यालय परिसर में क्षेत्रीय सचिव के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. बृजेश सिंह, प्रबंध संचालक ऋषिकेश पाठक, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिंह प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी सिंह, विवेकानंद मिश्र, माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत, जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल, रमाकांत कुशवाहा, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष सुनील राव, कोषाध्यक्ष राकेश शुक्ल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें