Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUnidentified Body Found at Renukoot Railway Station Identified as Sanjay Singh from Aligarh

रेलवे स्टेशन पर शव की हुई पहचान

Sonbhadra News - रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर मिले लावारिस शव की पहचान 42 वर्षीय संजय सिंह के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ का निवासी था। वह 5 दिसंबर को घर से इलाहाबाद के लिए निकला था। संजय एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 11 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह लावारिस मिले शव की शिनाख्त हो गई है। रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि मृत व्यक्ति अलीगढ़ जनपद का निवासी था। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान 42 वर्षीय संजय सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला रानी थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़ के रूप में की गई है। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर उसके शिनाख्त हुई। मृत युवक के घर से एम्बुलेंस लेकर शव लेने आये उसके बड़े भाई राजकुमार सिंह ने बताया कि वह पांच दिसंबर को घर से इलाहाबाद के लिए निकला था। वह बड़े ट्रेलर पर औद्योगिक कारखाने के लिए जाने वाले बड़ी मशीनों के साथ इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य करता था। वह रेणुकूट रेलवे स्टेशन तक किन परिस्थितियों में पहुंचा इसका पता नहीं चल सका है। मृत युवक अभी अविवाहित था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें