Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUncontrolled container fell into pit

अनियंत्रित कंटेनर गड्ढे में गिरा, चालक-खलासी बचे

Sonbhadra News - स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरपान के जंगल में मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा। संयोग अच्छा था कि कंटेनर पलटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 24 Sep 2019 11:06 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरपान के जंगल में मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा। संयोग अच्छा था कि कंटेनर पलटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कंटेनर में सवार चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। उधर कंटेनर का आधा हिस्सा सड़क पर रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक घंटे बाद गड्ढे में गिरे कंटेनर को बाहर निकलवाकर आवागमन बहाल कराया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें