Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUCO Bank s Frequent Network Failures Cause Inconvenience to Customers in Myorpur

यूको बैंक का नेट फेल होने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

Sonbhadra News - म्योरपुर में स्थित यूको बैंक में अक्सर नेट फेल होने की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। दूर-दराज से आने वाले ग्राहकों को पैसे निकालने में घंटों का समय लग रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से नेटवर्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 12 Nov 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

म्योरपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कस्बा में स्थित यूको बैंक का अक्सर नेट फेल हो हा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूर दराज से आ रहे बैक के ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए घंटो नेट का इंतजार करना पड़ता है। बैंक के ग्राहक सत्यनारायन ने बताया कि घर से बैंक 35 किलोमीटर दूर होने के कारण मैं घर से खाना खा कर दो बजे बैक पर पहुंचा। दो बजे कर तीस मिनट के बाद ज़ब मैं अपना बाउचर भर कर काउन्टर पर गया तो पता चला कि नेट फेल है। इस कारण पैसे के अभाव में अपना जरूरी काम नहीं कर पाया। बता दें की ग्रामीण अंचलों से ज्यादातर आदिवासी महिला पुरुष हजार पांच सौ रूपये निकालने आते हैं। बैक का नेटवर्क फेल होने के कारण उन्हें अपना आधार कार्ड से पैसा निकलवाना पड़ता है, जिसके एवज में दुकानदार उनसे 10 से 15 प्रतिशत तक चार्ज लेते हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए बैंकों की लचर व्यवस्था एवं नेट को सही कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें