Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTwo Youths Injured in Trailer Accident Near Bina Krishna Shila Mine

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल

Sonbhadra News - बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें नेहरू अस्पताल जयंत रेफर किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 20 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल

शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र बीना-कृष्णशिला खदान मुख्य मार्ग के समीप सोमवार की सुबह खदान में प्रवेश कर रही ट्रेलर की चपेट मे आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को अटल अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू अस्पताल जयंत के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अनपरा डिबुलगंज वार्ड नंबर-2 भगत नगर निवासी 22 वर्षीय सूरज प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति व डिबुलगंज वार्ड नंबर-3 निवासी 21 वर्षीय विशाल श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश, बाइक से कृष्णशिला खदान में ड्यूटी करने जा रहे थे। इस बीच बीना कृष्णशिला खदान मुख्य मार्ग के समीप चालक ने अचानक ट्रेलर को खदान में प्रवेश करने के लिए मोड़ दिया, जिससे अनपरा से बीना की तरफ आ रहे बाइक सवार दोनों प्रशिक्षु ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेने के साथ फरार चालक की खोजबीन में जुट गई है। बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें