दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र। प्रमुख संवाददादता राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्सक कार्यालय परिसर में सोमवार को यूपी मेडिकल...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददादता
राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्सक कार्यालय परिसर में सोमवार को यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सरजू राम ने बताया कि हम सभी कर्मचारियों का कई सालों से प्रमोशन बाधित है। जिसको लेकर हम लोगों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। उसके बाद अभी तक यह नहीं किया जा रहा है जो कि हम लोगों के साथ अन्याय है। जिसके खिलाफ सभी संगठन कार्यकर्ता द्वारा इसके विरोध में प्रांतीय आहवान पर सुबह 10 से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर अपनी सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन दिया गया। मंत्री धर्मेंश कुमार ने बताया कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो एक फरवरी से हम सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन -प्रशासन व अधिकारी गण की होगी। इस मौके पर भी के गौतम ,शशि कला शर्मा, सतीश कुमार ,अमित, एसके सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।