Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTwo bike riders died after falling from a flyover

फ्लाइओवर से गिरकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

Sonbhadra News - सोनभद्र । प्रमुख संवाददाता राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राबटर्सगंज नगर में मंगलवार को फ्लाइओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र । प्रमुख संवाददाता

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राबटर्सगंज नगर में मंगलवार को फ्लाइओवर से नीचे गिरने पर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गईं। मरने वाले दोनों राबटसर्गंज के हैं। दोनों चंडी तिराहे की ओर से आ रहे थे ।

राबटर्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती (बढ़ौली ) चौक के पास मंगलवार तकरीबन सवा दस बजे फ्लाइ ओवर से अचानक दो युवक नीचे गिरे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ क्षण तड़पने के बाद दोनों शांत हो गए। इस बीच चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और राबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात पुलिस वाले वहां पहुंच गए। आनन - फानन में दोनों को टेम्पो से जिला अस्पताल ले जाया गया । पुलिस के अनुसार वहां जांच के बाद दोनों को डाक्टर ने मृत लाया घोषित कर दिया । लगभग 90 फिट की ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिरने से दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण ही दोनों की मौत हुई। राबर्ट्सगंज कोतवाली के एसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान 30 वर्षीय विमलेश तिवारी पुत्र रामानंद तिवारी, निवासी अखाड़ा मोहाल और दूसरे की पहचान

35 वर्षीय गुड्डू मौर्य पुत्र लक्ष्मण मौर्य, निवासी तीनताली, राबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि विमलेश की गाड़ी का चालक था गुड्डू। सोमवार की सुबह चण्डी तिराहे से गुड्डू को लेकर विमलेश मोहरा के लिए बाइक से निकला था। तभी यह हादसा हो गया।

राबर्ट्सगंज में फ्लाइ ओवर से जिस जगह से दोनों बाइक सवार नीचे गिरे हैं, वहां मोड़ है। सड़क पर हल्की बालू और गिट्टी के कुछ कण भी पड़े हैं, जो कि ट्रकों से गिरे हैं । फ्लाइ ओवर पर जहां युवकों की क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी, वहां पर टायर के घिसने के निशान से लगता है कि तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सवार ने मोड़ पर ब्रेक लगाया होगा । लेकिन, गिट्टी और बालू से बाइक फिसल कर फ्लाइ ओवर की दीवार से टकराई होगी और दोनों उछल कर लगभग 90 फिट नीचे सड़क पर जा गिरे होंगे । जिसके कारण दोनों की मौत हो गईं होगी । राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर पर लगभग तीन किमी लंबा है जो कि बनारस की ओर से आने पर चण्डी तिराहे के पास से शुरू होता है और पूरा शहर पार करते हुए पुसौली की तरफ खत्म होता। शहर के बीचोंबीच गुजरे इस फ्लाइओवर में कई जगह घुमाव है, जिसके कारण इस पर तेज रफ्तार में कोई भी वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है।

राबर्ट्सगंज फ्लाइओवर पर लगभग आठ अप्रैल की रात को भी दो लोग तेज रफ्तार का शिकार बने थे। मधुपुर क्षेत्र के दो लोग कटहल खरीदने के लिए पिकअप लेकर छत्तीसगढ़ गए थे। वहां से लौटते समय देर रात को दोनों जब फ्लाइओवर क्रास कर रहे थे तो तेज रफ्तार पिकअप फलाइओवर पर एक घुमाव पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में पिकअप पर सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 27 वर्षीय राजेश पुत्र धनुधारी और दूसरा 29 वर्षीय दशरथ पुत्र घुरभारी शामिल थे। दोनों मधुपुर के रहने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें