स्कार्पियो सवार ने ट्रक मालिक को पीटा, फरार
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। बारी डाला स्थित लंगड़ा मोड़ के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। बारी डाला स्थित लंगड़ा मोड़ के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर ट्रक मालिक को अज्ञात स्कार्पियों सवारों ने पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद लोगों के पहुंचने पर वे स्कार्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्कार्पियों को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी निवासी गोकुल पांडेय ने डाला चौकी में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की शाम लगभग सात बजे उनका ट्रक गिट्टी लादकर बाड़ी क्रशर क्षेत्र से निकला। लंगड़ा मोड़ के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर जिला पंचायत बैरियर के कर्मियों ने उनके ट्रक को रोक लिया। ड्राइवर की सूचना पर कुछ देर बाद वे मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही स्कर्पियों सवार वहां पहुंचे और उन्हें बिना कारण बताए मारने पीटने लगे। शोर सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो स्कर्पियों सवार वाहन छोड़कर फरार हो गए। उन्होंेने आरोप लगाया क्रिस्कार्पियो सवार उनकी जेब को फाड़कर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपये भी ले गए। उन्होंने घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से डाला चौकी को देकर कार्रवाई की मांग की। उधर चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बताया कि घटना को लेकर डाला चौकी में तहरीर मिलने की सूचना है। घटना में शामिल वाहन को चौकी परिसर में खडा करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।