मारकुंडी घाटी में ट्रक के इंजन से केविन में लगी आग, चालक सुरक्षित
Sonbhadra News - सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी नई घाटी चढ़ते समय बुधवार
सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी नई घाटी चढ़ते समय बुधवार को सीमेंट लोड ट्रक इंजन हिट होने से केविन में भंयकर आग लगने से धू-धू कर जलने लगा। मौके से गुजर रही सीओ सीटी डा.चारू द्विवेदी रुक कर तत्काल फायर ब्रिगेड को अवगत कराने के पश्चात चालक को सुरक्षित निकाला। मौके पर समय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।
ट्रक चालक सुबाष निवासी मधुपुर अल्ट्राटेक कंपनी डाला सुदामा ट्रांसपोर्ट से सीमेंट ट्रक में लोड कर वाराणसी जा रहा था। दिन 11 बजे के लगभग मारकुंडी घाटी चढ़ते समय इंजन हिट होने के साथ केविन में आग लग कर धू धू जलने लगा तो रास्ते से गुजर रहे सीओ सिटी ने अपनी वाहन को रोकर फायर बिग्रेड को अवगत कराने के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के लोगों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। चालक भी सुरक्षित बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।