Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTruck Collision Near Pipri One Dead Serious Injuries and 16-Hour Traffic Jam

तीन ट्रकों के टकराने से खलासी की मौत, चालक गंभीर

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 19 Nov 2024 05:53 PM
share Share

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर तीन ट्रकों के एक दूसरे से टकराने से एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जाम लग गया, जो 16 घंटे बाद बहाल हो सका।

पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 11:30 बजे वन देवी मंदिर से ऊपर एक राख़ लदा ट्रक खराब होकर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे राख लदे दो अन्य ट्रक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए थे। आगे निकलने के चक्कर में एक ट्रक ओवरलोड करते समय पहले से खराब होकर खड़े ट्रक से टकराकर गया। वहीं पीछे से आ रहे दूसरेट्रक ने भी उसे पीछे से टक्कर मार दिया। इससे एक ट्रक का खलासी मुजाहिद खान व ट्रक चालक जाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक व खलासी को गैस कटर से काटकर निकाला और वहां से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने खलासी मुजाहिद को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक चालक जाहिद का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक और खलासी देवरिया जनपद के बलौच घाट थाना क्षेत्र के बनजारिया के रहने वाले हैं। वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस सारी रात जाम हटाने के प्रयास में लगी रही। सड़क पर राख ही राख हो जाने से वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। रात 12 से लगा जाम मंगलवार के शाम चार बजे तक लगा रहा। पुलिस जेसीबी के माध्यम से राख को हटाकर वाहनों को किनारे करने में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जल्द से जल्द दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें