Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTruck carrying wheat seeds overturns two dead in Markundi ghati of sonbhadra

गेहूं के बीज लादकर जा रहा ट्रक मारकुंडी घाटी में पलटा, चालक और खलासी की मौत 

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर शनिवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया । इस हादसे में मौक़े पर ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गईं । उन्नाव से गेंहू का बीज लादकर ट्रक...

Amit Gupta हिन्दुस्तान संवाद, सोनभद्र ।Sat, 28 Nov 2020 02:06 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं के बीज लादकर जा रहा ट्रक मारकुंडी घाटी में पलटा, चालक और खलासी की मौत 

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर शनिवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया । इस हादसे में मौक़े पर ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गईं । उन्नाव से गेंहू का बीज लादकर ट्रक सोनभद्र के म्योरपुर के लिए शुक्रवार को चला। ट्रक को उन्नाव के थाना सोहरामऊ के अर्चना मोड़ निवासी 35 वर्षीय सुधीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह चला रहा था। उसके साथ खलासी 25 वर्षीय सर्वेश सिंह, निवासी हरदोई  था।

ट्रक शनिवार की सुबह 11 बजे मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर पहुंचा तो तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गया और लगभग बीस फिट गहरी खाई में जा गिरा । ट्रक के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। ट्रक से छिटक कर चालक कुछ दूर जा गिरा और खलासी ट्रक के केबिन में ही फंस गया। ट्रक गिरने से हुई तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौक़े पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी । मौक़े पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस के अनुसार अंदरूनी चोट लगने से चालक और सिर और सीने पर लगी चोट से खलासी की भी मौक़े पर मौत हो गईं । दोनों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें