सोनभद्र में त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला
सोनभद्र के अनपरा में शुक्रवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। शाम लगभग पांच बजे शक्तिनगर से 32 किलोमीटर दूर करेला रोड और मिर्चाधुरी स्टेशन के बीच हादसा हुआ। स्पीड कम होने से बड़ा...
सोनभद्र के अनपरा में शुक्रवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। शाम लगभग पांच बजे शक्तिनगर से 32 किलोमीटर दूर करेला रोड और मिर्चाधुरी स्टेशन के बीच हादसा हुआ। स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टल गया। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। हादसे वाले स्थान पर रेल पटरी कई जगह से क्षतिग्रस्त दिखाई दी। यह नहीं पता चल सका कि हादसे के कारण पटरी क्षतिग्रस्त हुई या पटरियों के पहले से क्षतिग्रस्त होने के कारण हादसा हुआ। इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है। रिलीफ ट्रेन एआरटी को भी मौके पर भेजा गया है। इस रूट पर कोई अन्य ट्रेन नहीं होने के कारण फिलहाल रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
शक्तिनगर से वाया लखनऊ-बरेली होकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर से अपने निर्धारित समय 3:25 पर ही रवाना हुई थी। अनपरा होते हुए ट्रेन करेला रोड शाम 4:44 पर पहुंची। यहां से कुछ किलोमीटर ही चली थी कि अचानक इंजन के अगले दो चक्के पटरी से उतर गए। तेज आवाज के साथ झटके लगते ही यात्रियों में खलबली मच गई। स्पीड कम होने के कारण ट्रेन कुछ आगे जाकर रुक गई।
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एआरटी मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। किसी भी यात्री को दुर्घटना में क्षति नहीं पहुंची है। इंजन के दो पहिए किस कारण से बेपटरी हुए इसकी जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।