Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTribulation of rights and rights of tribals

आदिवासियों के हक व अधिकार को भरी हुंकार

Sonbhadra News - सोनभद्र। निज संवाददाता सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने कोन ब्लाक के निगाई गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 21 Feb 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र। निज संवाददाता

सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने कोन ब्लाक के निगाई गांव में जनसभा कर आदिवासियों के हक और अधिकार के लिए हुंकार भरी। इस दौरान अधिकारियों के अधिकार को लेकर संघर्ष करने का ऐलान किया गया।

इस दौरान संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने कहा कि कोन ब्लॉक के अधिकतर गांवों का विकास न के बराबर है। यहाँ के आदिवासियों, दलितों और गरीबों की घोर उपेक्षा लगातार हो रही। यहां के जल, जंगल और जमीन पर काबिज पुश्तैनी लोगों को वनविभाग उजाड़ने पर आमादा है। उनको पट्टा नही दिया जा रहा। कहा कि निगाई गांव में बिजली विभाग के खिलाफ काफी जनाक्रोश है, बिना मीटर लगे और बिना बिजली जले लोगों को भारी भरकम बिल थमा दिया गया है। कोंन से टेलगुड़वा मुख्य मार्ग की दशा काफी खराब है उस सड़क पर चलना दुर्भर है। निगाई बाजार से साखी टोले में जाने वाले रास्ते पांच किलोमीटर के रास्ते मे नदी पर अधूरा पुल जो पाँच वर्ष पहले बना था आज भी अधूरा पड़ा है। कई गांव को जोड़ने वाले पुल के न बनने से लोगों में काफी नाराजगी है। नौडीहा चौराहे से गांव के अंदर जाने वाला मार्ग चौपट हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास में असहायों और उपेक्षित लोगों को आवास नही दिया गया है केवल हेरफेर करके प्रभावशाली लोग उसका लाभ उठा रहे हैं। लोगों ने बताया आज तक कोई भी जनप्रतिनिध उनके गांव की समस्याओं के प्रति संजीदा नहीं हुआ है। न ही कोई वहां आजतक पहुंचा ही है। आदिवासियों में लगातार डर बना हुआ है कि कब वनविभाग उनकी पुश्तैनी जल जंगल और जमीन से बेदखल कर दे। कहा कि सोनांचल के आदिवासियों, दलितों और गरीबों को कोई भी सोनांचल संघर्ष वाहिनी के रहते सता नहीं सकता न ही उन्हें किसी भी दशा में उजड़ने देंगे। सभा का आयोजन विमलेश यादव और ओमप्रकाश यादव ने किया। संचालन चंद्रदेव चेरो ने किया। इस मौके पर संदीप जायसवाल, अजय यादव, कृपा शंकर यादव, सुदामा बैगा, लाल कुमार यादव, हीरालाल चेरो, राजेश भारती, शकुंतला, सावित्री, फूलवन्ती, इसरावती, प्रभावती, हरिदास, फेकन यादव, राजेश पासवान, धर्मदेव यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें