Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTree fall blocks road in Bijpur causing inconvenience to commuters

सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों रहा बाधित

बीजपुर में पड़े केसिया का पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बांधित, ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डालियों को काटकर हटाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 Aug 2024 02:08 PM
share Share

बीजपुर(सोनभद्र)। बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर अन्जानी ग्राम पंचायत के बकरिहवा के पास गुरुवार की सुबह केसिया का पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बांधित हो गया। सुबह विभिन्न परियोजनाओं में ड्यूटी के लिए जा रहे श्रमिक व स्कूली बच्चे फंस गए। ग्रामीणों के मुताबिक नमामि गंगे परियोजना की कार्यदायी संस्था सड़क के दोनों पटरियों के आसपास पाइप बिछाने के लिए खोदे जाने से पेड़ के जड़ कट गए है। इसकी वजह से पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरु हो गया है। पेड़ गिरने से यूपीपीसीएल के दर्जनों पोल जमींदोज हो गए। इससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से बुधवार की रात अंधेरे में लोगों को गुजारनी पड़ी। सड़क पर आवागमन बांधित हो जाने से स्कूली बच्चे व शिक्षक अपने विद्यालयों को पैदल जाते दिखे। दूरदराज जाने वाले राहगीरों को घंटों जाम में फंसने जाने के कारण वे समय से गंतव्य को नहीं पहुंच पाए। वहीं गनीमत यह रही कि अलसुबह होने के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। यदि आवागमन शुरु होने पर पेड़ गिरता तो भारी हादसा हो सकता था। जरहा वन रेंज के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ की डालियों को काट कर हटाया। तब जाकर आवागमन शुरु हो सका। वही बिजली कर्मी टूटे पोल व तार को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें