हावड़ा और भोपाल की यात्रा अब होगी आसान
Sonbhadra News - अनपरा। निज संवाददाता हावड़ा या भोपाल जाने की सोच रहे यात्रियों के लिये अच्छी...
अनपरा। निज संवाददाता
हावड़ा या भोपाल जाने की सोच रहे यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। आगामी 12 अप्रैल से पूर्व रेलवे दोनों स्टेशनों के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन से यात्रा के लिये स्थानीय यात्रियों के लिये सिंगरौली,चोपन व रेनुकूट में ठहराव दिये गये है। ट्रेन 03025 हावड़ा-भोपाल आगामी 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से दोपहर 12:35 पर भोपाल के लिये रवाना होगी और अगले दिन शाम 18:25 पर भोपाल पहुंचेगी। प्रत्येक बुधवार सुबह 09:35 पर भोपाल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन का दुर्गापुर ,आसनसोल, धनबाद, फुसरों,गुमिया, बरकाकाना,पतरातु,टोरी,डाल्टन गंज ,गढ़वारोड, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, महदेइया, ब्योहारी, कटनी, दमोह, पथरिया, सागर,खरई पर ठहराव होगा। ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 09 शयनयान ,दो सामान्य श्रेणी व दो एसएलआर समेत कुल 19 कोच लगाये जा रहे हे। ट्रेन के लिये इंटरनेट से एवं पीआरएस काउंटर पर नौ अप्रैल से टिकट की बुकिंग शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।