त्रिवेणी एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति का पैर कटा, गंभीर
Sonbhadra News - सोमवार सुबह त्रिवेणी एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह लखनऊ से सिंगरौली जा रहा था। घायल व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उसने ट्रेन के गेट की ओर जाने के दौरान गिरकर...
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बिल्ली स्टेशन के पास सोमवार की सुबह त्रिवेणी एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ से सिंगरौली जा रहा था। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वीर नगर नवजीवन विहार निवासी गुलाब खान ने बताया कि उनके चाचा 52 वर्षीय मु. नईम पुत्र पीर मुहम्मद निवासी वीर नगर, नव जीवन बिहार सिंगरौली अपने दो पुत्र एवं चचरे पुत्र एवं बहू के साथ त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ से सिंगरौली जा रहे थे। घायल व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सुबह लगभग 6 बजे बिल्ली स्टेशन और डाला रेलवे क्रासिंग के बीच घायल व्यक्ति ट्रेन के गेट की ओर चले गए। उसी दौरान असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गए, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनका बाया पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गया। घटना की जानकारी होते ही तुरंत आनन फानन में परिजनों ने चैन पुलिग कर ट्रेन को रोका। परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच एंबुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया है। घायल व्यक्ति के साथ वारीफ, गुलाब खान, खुर्शीद, सजरुल निशा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।