मारकुंडी घाटी में पलटा पाइप लदा ट्रेलर, चालक घायल
Sonbhadra News - मारकुंडी घाटी में पलटा पाइप लदा ट्रेलर, चालक घायल को बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल भेजवाया। मथुरा से पाइप लेकर ट्रेलर सिंगरौली जा रहा था। इस बीच म
सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में रविवार की सुबह पाइप लदा ट्रेलर पलट गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल भेजवाया।
मथुरा से पाइप लेकर ट्रेलर सिंगरौली जा रहा था। इस बीच मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रेलर सड़क पर लगाए गए बैरेकेडिंग में जाकर लड़ गया अन्यथा गहरे खाई में चला गया होता। दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने घंटों मशक्कत के बाद केबिन में दबे चालक रामनरेश पुत्र मोतीलाल, निवासी क्षितपुर, मिर्जापुर को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। मारकुंडी घाटी में आए दिन घटना होने के चलते वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की कार्य कराने वाली कंपनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी कोई संकेतक नहीं लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।