घर से सिसकने की आ रही थी आवाज, गांव छाया रहा मातम
चोपन के सलखन में ट्रक हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को राहत कार्य...
सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। हादसे में दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमें में नजर आया। शुक्रवार की सुबह भी घर से सिसकियों की आवाज आती रही। वहीं पूरे गांव में मातम छाया रहा।
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में गुरुवार की देर शाम घर में टेलर ट्रक घुसने से हुई मौत के बाद दूसरे दिन भी घर में मातम का माहौल रहा।
शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों बच्चों का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। न चाहते हुए भी लोगों के आंखों से आंसू छलक जा रहे थे। शव पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने तत्काल आगे की प्रक्रिया कर दोनों बच्चों अंशु और जैस्मीन के शव को चोपन स्थित सोन नदी तट पर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। वहीं 25 वर्षीय अंशु भारती का भी शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। अंशु भारती का भी शव दाह संस्कार के लिए परिवार के लोग चोपन सोन नदी तट पर ले गए। इसके बाद दोनों बच्चों सहित तीनों लोगों के शव का अंतिम संस्कार सोन नदी तट पर किया गया।
चोपन के सलखन में ट्रक हादसे के बाद मौके पर पीएसी के जवानों को पूरी रात तैनात किया गया था। वहीं किसी भी अनहोनी को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके से ट्रक को हटवाया, इसके बाद पीएसी के जवान वहां से चले गए।
चोपन के सलखन में हुए हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
चोपन के सलखन में हुए हादसे के बाद शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी परिजनों से मिलने पहुंचे। एसडीएम के पहुंचते ही परिजनों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान एसडीएम ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
चोपन के सलखन में हुए हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत की खबर जिले में आग की तरफ फैल गई। मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर पोस्ट कर घटना का दुख जताया और अधिकारियों को हर संभव मदद दिलाने के लिए निर्देशित किया। बावजूद इसके जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर परिजनों को सांत्वना तक देने के लिए नहीं पहुंचा। इस बात की चर्चा भी लोगों को होती रही। समाचार लिखे जाने तक शुकवार शाम तक मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।