किसान की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत
Sonbhadra News - पिपरी में मकरा ग्राम के अगढ़ियाधी टोला में एक युवक प्रीतम (23) की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। वह खेत जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह नीचे दब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 9 Nov 2024 09:39 PM
पिपरी, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा ग्राम के अगढ़ियाधी टोला में खेत जाते समय एक युवक की ट्रैक्टर दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय प्रीतम पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रीतम अपने ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में प्रीतम ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।