अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
Sonbhadra News - बभनी के म्योरपुर थाना क्षेत्र के धनखोर गांव में सोमवार रात एक ट्रैक्टर पलटने से चालक अशोक कुमार की मौत हो गई। वह बोल्डर खाली कर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया और वह पलट गया। घटना की सूचना...
बभनी। हिन्दुस्तान संवाद म्योरपुर थाना क्षेत्र के धनखोर गांव में सोमवार की देर रात में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। वह धनखोर गांव में बोल्डर खाली कर वापस लौट रहा था।
बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर पुरानडीह गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र मंगरू सोमवार की रात म्योरपुर के धनखोर गांव से बोल्डर खाली कर वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर धनखोर चौराहे से आगे बढ़ा ही था कि ट्राली का गुल्ला टूट गया और ट्रैक्टर का इंजन सड़क के नीचे पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक की उसी में दबकर मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही कुछ लोगों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर को वहां से हटा दिया गया। घटना कि सूचना ग्रामीणों ने म्योरपुर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। वर्तमान में बोल्डर की ढुलाई ट्रैक्टर से धड़ल्ले से चल रही है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां से आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।