Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Love Story Youth Commits Suicide Teenage Girl Attempts Suicide in Duddhi

प्रेम प्रसंग : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, किशोरी कुएं में कूंदी

Sonbhadra News - दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 18 वर्षीय जितेन्द्र साहनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 2 Nov 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी तथा किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक किशोरी के चक्कर में जेल भी जा चुका था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय जितेन्द्र साहनी पुत्र अनिल साहनी ने प्रेम प्रसंग में शुक्रवार की दोपहर अपने पाही पर लगे सीट की लोहे के पाइप में रस्सी का फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने एम्बुलेंस के जरिए उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने मृत घोषित कर दिया। उधर उसी गांव की किशोरी ने भी अपने घर से कुछ दूर स्थित कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन कुएं के पास जा कर देखे तो किशोरी उसमें गिरी हुई है। यह देख आनन फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला तथा दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया। दुद्धी सीएचसी में डॉक्टर संजीव ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। । क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि युवक व किशोरी एक दूसरे से फोन पर बात किया करते थे। युवक किशोरी के चक्कर में जेल भी जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर किशोरी से फोन पर बातचीत करता था। शुक्रवार को युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी तथा किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें