दो सगी बहनों सहित तीन किशोरियों की डूबने से मौत
चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में सोमवार की दोपहर रेणु
चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में सोमवार की दोपहर रेणु नदी में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन किशोरियों की मौत हो गई। तीनों नदी में नहाने के लिए गई थी और नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थी।
चोपन थाना क्षेत्र के बर्दियां गांव में सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे चार किशोरियां 10 वर्षीय सरिता व 12 वर्षीय सुनीता पुत्री केदार, 15 वर्षीय उषा पुत्री श्यामलाल तथा 14 वर्षीय काजल पुत्री बबुंदर रेणुका नदी के पास मवेशी चरा रही थी। पशुओं को चरने के लिए छोड़कर वे चारों नदी में नहाने के लिए चली गई। नहाते समय सरिता, सुनीता और उषा तीनों गहरे पानी में चली गई और डूब गई। जबकि काजल बाहर निकल गई। उसने तत्काल गांव में जाकर इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी। सूचना परिजन व ग्रामीणों की नदी के किनारे भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तीनों डूबी किशोरियों की तलाश शुरु कर दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों और स्थानीय गोताखोरों ने किशोरियों की तलाश शुरु कर दी। उधर सूचना पर उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटना की बाबत एनडीआरएफ टीम को लिखित में सूचना देकर मामले से अवगत कराया है। एनडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। उधर पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय गोताखरों ने घंटे भर बाद पहले 15 वर्षीय उषा के शव को बाहर निकाला। इसके कुछ ही देर बाद 10 वर्षीय सरिता का शव भी बरामद कर लिया। 12 वर्षीय सुनीता का शव पत्थर में फंसे होने के कारण उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कुछ देर बाद उसके शव को भी बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर तीन किशोरियों की डूबने से हुई मौत से बर्दियां गांव में मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।