Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 4-Year-Old in Chopan

बंधी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत

Sonbhadra News - चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के हैठुआ टोला में चार वर्षीय हिमांशु की बंधी में डूबने से मौत हो गई। वह अन्य बच्चों के साथ नहाने गया था, जब वह गहरे पानी में चला गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 21 Dec 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के हैठुआ टोला में शुक्रवार को बंधी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वह घर के पास स्थित बंधी में अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के हैठुआ टोला निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनका चार वर्षीय पुत्र हिमांशु घर के पास स्थित बंधी में अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ गए बच्चों ने इसकी जानकारी घर आकर दी तो परिवार के लोगों और ग्रामीणों की मदद से उसे बंधी से बाहर निकाला गया। जब तक उसे बंधी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें