ट्रक की चपेट में आ साइकिल सवार की मौत
Sonbhadra News - शक्तिनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साइकिल सवार 40 वर्षीय शिवार्चन तिवारी की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। वह कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में पे-लोडर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे। घटना के बाद...
शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद । शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह महाप्रबंधक कार्यालय खदान रोड पुलिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व कर्मियों ने तत्काल घायल पे लोडर ऑपरेटर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक शिवार्चन तिवारी निवासी सीधी मध्यप्रदेश, हाल पता जैतपुर- जयंत ,दुद्धिचुआ खदान में कोल ट्रांसपोर्टिंग मां पार्वती कंपनी में पे -लोडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। नाइट ड्यूटी कर लौट रहे साइकिल सवार शिवार्चन तिवारी को ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुद्धिचुआ प्रबंधन और यूनियन के अधिकारियों ने परिजनों को सूचित करने के बाद शव कों पीएम के लिए बैढ़न रवाना कर दिया।परिजनों को शव का अंतिम सस्कार के लिए सहयोग राशि प्रदान की गयी है। पुलिस ने ट्रक कों कब्जे मे लेने के साथ फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।