Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Death of Contract Electrician in Bina Sunil Kushwaha Dies After Electric Shock

झुलसे संविदा विद्युत कर्मी की इलाज के दौरान मौत

Sonbhadra News - शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद बीते 22 नवंबर कों बीना क्षेत्र के कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 8 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
झुलसे संविदा विद्युत कर्मी की इलाज के दौरान मौत

शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद बीते 22 नवंबर कों बीना क्षेत्र के कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विद्युत पोल पर चढ़कर अनुरक्षण कार्य के दौरान झूलसे दो संविदा बिजली कर्मियों में चिल्काडांड बस्ती निवासी सुनील कुशवाहा की इलाज के दौरान वाराणसी अस्पताल में मौत हो गई। दूसरा संविदा बिजली कर्मी सत्येन्द्र विश्वकर्मा भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। संविदा बिजली कर्मी सुनील कुशवाहा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गय है। जानकारी के मुताबिक 33 केवी विद्युत पोल पर एनसीएल बीना परियोजना के जिराफ वाहन के सहारे चढ़कर अनुरक्षण का कार्य कर रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आकर जिराफ के बकेट में मौजूद दोनों संविदा कर्मी झुलस गए। बीना में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया था जहां डेढ़ महीने बाद सुनील कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा संविदा कर्मी सत्येंद्र कुशवाहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें