Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Collision Young Man Killed and Six Injured in Chopan Car Crash

पिकप-बोलेरो टक्कर में एक की मौत, छह घायल

Sonbhadra News - सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में बुधवार की रात बोलेरो और

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 2 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में बुधवार की रात बोलेरो और पिकप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए। पिकप और बोलेरो दोनों राबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे थे।

राबर्ट्सगंज की तरफ से बुधवार की रात एक पिकप और बोलेरो चोपन की ओर जा रही थी। रात लगभग नौ बजे जैसे ही पिकप और बोलेरो चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित एक पेट्रोल पंप के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंची दोनों वाहन आपस में टकरा गए। इससे पिकप में सवार 28 वर्षीय विकास पुत्र रामप्रसाद निवासी पटवध बसकटवा टोला चोपन, 55 वर्षीय प्रमोद उर्फ काका पुत्र जयरामदास निवासी रॉबर्ट्सगंज, 45 वर्षीय सुक्खू पुत्र मुन्नीलाल निवासी भागीपट्टी थाना अहरौरा मिर्जापुर, 53 वर्षीय नंदूलाल सोनकर पुत्र स्व. गौरव सोनकर निवासी धर्मशाला रॉबर्ट्सगंज तथा सुरेश सोनकर पुत्र राजा निवासी अहरौरा मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बोलेरो चालक 22 वर्षीय साहिल पुद्ध इरफान निवासी सलखन चोपन को हल्की चोट आई। घटना के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया गया। चोपन अस्पताल में इलाज केदौरान विकास पुत्र रामप्रसाद ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें